भारी मात्रा में कैप्सूल एवं खाद्य सामग्री बरामद, दो आरोपी भागने में हुए सफल
(रिपोर्ट : इमरान चौधरी)
देहरादून। सहसपुर पुलिस और एसओजी व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर नकली दवाइयों का व्यापार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह (interstate gang) का पर्दाफाश किया। इस दौरान एक शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में कैप्सूल (capsule) एवं खाद्य पदार्थ (Food ingredient) बरामद हुवे। वही दो आरोपी भाग जाने में सफल हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही हैं।
https://shahtimesnews.com/meerut-divisional-commissioner-selva-kumari-j-donated-blood/
थाना सहसपुर व सेलाकुई क्षेत्र में काफी मात्रा में फार्मास्यूटिकल कंपनी (pharmaceutical company) होने के कारण कुछ व्यक्ति फार्मास्यूटिकल कंपनी (pharmaceutical company) से एक्सपायर हो चुकी दवाई लेकर उनको अप मिश्रित कर कैप्सूल (Capsule) में भरकर अन्यत्र कंपनियों को बेचने का काम कर रहे हैं। थानाध्यक्ष (SHO) सहसपुर गिरीश नेगी (Girish Negi) को सूचना मिली थी की दो व्यक्ति शंकरपुर में नकली दवाइयों का काम कर रहे है और शंकरपुर में ही इनके गोदाम भी है।
इस सूचना पर एसओजी (SOG) व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की संयुक्त टीम ने मिलकर पुलिस के साथ शंकरपुर मंदिर वाली गली में स्थित एक गोदाम में छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक शातिर आशीष कुमार पुत्र अनिल शर्मा निवासी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश (UP)को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से लगभग 400 किलो औषधीय सामग्री बरामद हुई ।
छापेमारी के दौरान 2 शातिर भाग जाने में सफल हो गए। जिसके संबंध में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग ने बरामद पाउडर ह्रदय रोग (Heart Disease), टीबी (TB), बुखार (Fever) आदि के इलाज में प्रयोग होने वाली औषधियों के निर्माण में प्रयुक्त होना बताया गया। गोदाम से पुलिस ने कैप्सूल सेल्स से भरे 60 प्लास्टिक बैग बरामद किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दिलीप सिंह कुंवर (Dilip Singh Kunwar) ने पुलिस एवं एसओजी (sog) को 10हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत किया।