प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की थी
गजरौला/अमरोहा, चेतन रामकिशन (Shah Times)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की मांगों का ज्ञापन सौंपने का एलान करने पर सक्रिय हुई पुलिस ने राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश चौधरी सहित कई पदाधिकारियों और किसानों को हाउस अरेस्ट कर दिया। जनसभा समाप्त हो जाने पर पुलिस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के घर से हटी।
राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह नगर मोहल्ला निवासी नरेश चौधरी ने घोषणा की थी कि वे संगठन के किसानों के साथ प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। जिस पर सक्रिय हुई पुलिस बृहस्पतिवार की रात उनके घर पर तैनात हो गई। उनको हाउस अरेस्ट कर दिया गया।
शुक्रवार की सुबह संगठन के जिलाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सीमा चौधरी को जानकारी हुई तो वह संगठन से जुड़े प्रदीप चौधरी, समरपाल सिंह, गुरुवचन सिंह, संजीव चौधरी, रवि चौधरी, मयंक धारीवाल को साथ लेकर नरेश चौधरी के घर पर गए। उनको भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया।
इस दौरान नरेश चौधरी ने कहा कि सरकार जबरन किसानों की आवाज को दबा रही है। मगर किसान की आवाज को दबाया नहीं जा सका। प्रधानमंत्री की जनसभा समाप्त होने पर पुलिस नरेश चौधरी के घर से हटी।