पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या

पुलिस अधीक्षक ने देर रात बताया कि जिला संभल में न्यायालय की सुरक्षा में तैनात था

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में एक कांस्टेबल ने पत्नी से पारिवारिक विवाद के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप गुनावत ( Kuldeep Gunawat) ने देर रात बताया कि जिला संभल (Sambhal) में न्यायालय की सुरक्षा में तैनात अठारह बैच का आरक्षी रजत चौधरी (Rajat Chowdhary), थाना संभल (Sambhal) के अंतर्गत के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। रजत चौधरी (Rajat Chowdhary), मूल रुप से जिला बिजनौर के चांदपुर का निवासी था। रजत चौधरी के अपने आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना पुलिस को मिली।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की सूचना मृतक रजत चौधरी के परिजनों को भी दे दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मृतक रजत चौधरी का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। मृतक की पत्नी भी पुलिस में आरक्षी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here