
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP and Chhattisgarh) के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
मोदी ने सुबह एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज मध्य प्रदेश (MP) की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।’
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।