दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना, अब तक 167 शव बरामद

जेजू एयरलाइंस के सीईओ किम ई-बे ने दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना हादसे पर दुख जताया है और लोगों से माफी मांगी है। किम ने कहा, “हादसे के पीछे जो भी कारण रहा हो, मैं सीईओ के तौर पर पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”

मुआन,( Shah Times International) ।  बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया मीडिया के मुताबिक, विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे। अब तक 167 शव बरामद किए जा चुके हैं। विमान दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुर्घटना रविवार सुबह 5:37 बजे हुई।

बचाव दल ने जानकारी दी है कि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। मृतकों में 79 पुरुष और 77 महिलाएं हैं। इसके अलावा 11 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

हादसा भारतीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे  हुआ। विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। उस वक्त लैंडिंग गियर में खराबी का पता चला। इस वजह से उसके पहिए नहीं खुले और नीचे आ गए। पहिए नहीं खुलने पर विमान को इमरजेंसी बेली लैंडिंग करनी पड़ी। इसमें विमान की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलकर एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया। टकराते ही विमान में जोरदार धमाका हुआ और वह आग का गोला बन गया।

दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट पर परिचालन बंद कर दिया गया। सभी स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। कंट्रोल टावर से विमान की टक्कर के बारे में अलर्ट भेजा गया था।

जेजू एयरलाइंस की फ्लाइट 2216 बैंकॉक से आ रही थी। एयरपोर्ट की बाड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। बाड़ से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और विमान की पूरी बॉडी आग की चपेट में आ गई, कुछ ही पलों में फ्रेम जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए बचाव एजेंसियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि विमान का ईंधन तेजी से जल रहा था। मौके से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। आग लगने की वजह से विमान के पिछले गेट से लोगों को बचाने की कोशिश की गई।

जेजू एयरलाइन का जो प्लेन क्रैश हुआ है, वह अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 प्लेन था। प्लेन ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की। पहली बार में लैंडिग गियर नहीं खुलने की वजह से प्लेन लैंड नहीं हो पाया था। इसके बाद प्लेन ने एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया था।

पायलट ने दूसरी बार प्लेन को बिना लैंडिग गियर के ही बैली लैंडिंग (बॉडी के बल) कराने का फैसला किया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक प्लेन के विंग से पक्षी के टकराने का दावा किया जा रहा है। इसकी वजह से लैंडिग गियर खराब हुआ और लैंड करते वक्त खुल नहीं पाया।

मुआन एयरपोर्ट के फायर ऑफिसर ने बताया कि विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग बुझाने में 43 मिनट का समय लगा।

फिलहाल, दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। ज्यादातर लोग विमान के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से निकालने की कोशिश की जा रही है। विमान में सवार यात्रियों में 173 दक्षिण कोरियाई और 2 थाई नागरिक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचे हुए दोनों लोग क्रू मेंबर हैं। विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया था, बचावकर्मियों ने विमान के पिछले हिस्से से शवों को निकालने की कोशिश की।

जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने हादसे पर दुख जताया है और लोगों से माफी मांगी है। किम ने कहा, “हादसे के पीछे जो भी कारण रहा हो, मैं सीईओ के तौर पर पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।” कंपनी ने कहा कि वह राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान पिछले 15 साल से चालू था। यह विमान पहले कभी दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। फिलहाल पक्षी टकराने की वजह से लैंडिंग गियर फेल होने की आशंका जताई जा रही है। जेजू एयरलाइंस के सीईओ और कर्मचारियों ने हादसे के लिए लोगों से माफी मांगी है।

Plane crash in South Korea, 167 bodies recovered so far

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here