पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोल डीजल को GST दायरे में लाने के लिए किया प्रदर्शन

पेट्रोल पंप डीलरर्स एसोसियेशन की अगुवाई में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में देश के 16 राज्यों के डीलर हुए शामिल

नई दिल्ली। देश भर के पेट्रोल पंप (Petrol pump) मालिकों ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) को जीएसटी (GST) के दायरे में लाने के साथ ही अपनी अन्य मांगों को लेकर आज राजधानी में धरना प्रदर्शन किया।

पेट्रोल पंप डीलरर्स एसोसियेशन (Petrol Pump Dealers Association) की अगुवाई में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में देश के 16 राज्यों के डीलर शामिल हुये। डीलरों ने यहां पेट्रोलियम मंत्रालय (Ministry of Petroleum) को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) पर वैट को अव्यवहारिक बताते हुये इन दोनों उत्पादों को जीएसटी के दायरे लाये जाने की मांग की। इसमें कहा गया है कि वैट से क्षेत्रीय असंतुलन पैदा हो रहा है और यह एक देश एक कर के सरकार के दृष्टिकोण के भी विपरीत है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इसमें डीलरों ने अपने मार्जिन को भी बढ़ाये जाने की मांग की है और कहा कि छह वर्ष पहले मार्जिन में बढोतरी की गयी थी। देश में अभी 70 हजार पेट्रोल पंप है जिससे करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here