Report by – Anuradha Singh
मदमहेश्वर घाटी (Madmaheshwar Valley)में अतिवृष्टि के कारण ग्राम गौंडार में पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं मार्ग का कुछ हिस्सा बहने से वहाँ पर गये यात्रियों के फंसे होने की सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार HC लक्ष्मण सिंह रावत के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कई किलोमीटर का रास्ता पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची जहां वनतोली के पास पूल टूट गया था और लगभग 200 मीटर मार्ग पुर्णतः ध्वस्त हो गया था जिसके दूसरी ओर कई यात्री फंसे हुए थे। नदी भी उफान पर थी और नदी का जलस्तर भी निरन्तर बढ़ रहा था जिसके कारण नदी पार करना संभव नही था।
ऐसी विकट परिस्थितियों में SDRF रेस्क्यू टीम के जवानों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए पहले उफनती नदी को पार कर रोप बेस बनाया तत्पश्चात रोप रिवर क्रासिंग मैथेड का प्रयोग करते हुए एक-एक कर वहाँ फंसे कुल 103 लोगों को (कल 52 और 51 लोगों को आज) सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। रेस्क्यू किये गए यात्रियों में कई यात्री दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और नेपाल से भी है।