देवबंद के यात्री भी कर सकेंगे अब वंदेभारत ट्रेन का सफर

सहारनपुर । आनंद विहार (Anand Vihar) से देहरादून (Dehradun) के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के सफर का लुफ्त अब देवबंद (Deoband) के यात्री भी उठा सकेंगे। 29 जून से इस ट्रेन का देवबंद (Deoband) रेलवे स्टेशन पर ठहराव आरंभ हो जाएगा।
रेल मंत्रालय द्वारा वंदेभारत का शैडयूल (टाइम टेबिल) देवबंद (Deoband) रेलवे स्टेशन को मुहैया करवा दिया गया। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 24 जून को जिला आगमन दौरान देवबंद में हुए कार्यक्रम में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vandebharat Express Train) के यहां के स्टेशन पर शीघ्र ठहराव कराने की घोषणा की थी जिसको लेकर नगर के लोगों में दुविधा व संशय बना हुआ था लेकिन मंगलवार को ही इस ट्रेन का शैडयूल घोषित कर दिया गया।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें


स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आनंद विहार से देहरादून की तरफ जाने वाली वंदेभारत 1928-1930 का देवबंद (Deoband) स्टेशन पर आगमन शाम 19.28 बजे होगा जबकि 19.30 बजे यह ट्रेन देहरादून (Dehradun) के लिए रवाना होगी। वहीं देहरादून (Dehradun) से चलकर आनंद विहार Anand Vihar की तरफ जाने के लिए इस ट्रेन के आगमन का समय सुबह 30 जून की सुबह 9.52 बजे होगा। यह ट्रेन दो मिनट के स्टापेज के बाद 9.54 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हो जाएगी। देवबंद में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज होने से नगर के लोगों में खुशी का मौहाल है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here