
ऑनलाइन मार्केट अमेज़न फिएस्टा
नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेज़न डॉट इन ने 17 दिसंबर तक ट्रैवल फिएस्टा (Travel Fiesta) की घोषणा की है।
कंपनी ने यहां कहा कि इस ट्रैवल फिएस्टा के साथ हवाई टिकटों (Air tickets) और होटल बुकिंग (hotel booking) की टेंशन से निजात मिल सकता है । यहां यात्रा से संबंधित प्रोडक्ट को किफायती कीमतों पर बुक किया जा सकता है।
उसने कहा कि अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध सभी प्रोडक्ट 4-स्टार या फिर इससे अधिक रेटिंग के साथ आते हैं, साथ ही इन्हें 2 दिनों के भीतर डिलीवर भी कर दिया जाता है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इसके अलावा, अमेजन पे (Amazon Pay) से भुगतान करने पर ऑफ़र और कैशबैक का भी लाभ मिल सकता है।
उसने कहा कि अमेजन पे (Amazon Pay) के साथ हवाई टिकटों पर 15 प्रतिशत तक की छूट और होटल बुकिंग पर 40 प्रतिशत तक की छूट का लाभ हो सकता है। इसके साथ ही ट्रैवल एक्सेसरीज (Travel accessories) जैसे स्टाइलिश लगेज, तकिए, वेस्ट बैग, मास्क, शू बैग, ट्रैवल पाउच, एडॉप्टर, लगेज टैग, सीट कुशन आदि जैसी ट्रैवल एक्सेसरीज पर भी ऑफर मिल सकता है।