टेक्सास। भारत की एथलीट रोशिबिना देवी (Roshibina Devi) सोमवार को 16वीं विश्व वुशु चैंपियनशिप (16th World Wushu Championship) में महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के फाइनल में वियतनाम ((Vietnam) की थी थू गुयेन (Thi Thu Nguyen) से हार के बाद रजत पदक (Silver Medal) से संतोष करना पड़ा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इससे पहले, कुशल कुमार (Kushal Kumar) ने पुरुषों के 48 किलोग्राम सांडा वर्ग में वियतनामी हाई ट्रान ह्यू से 0-2 से हारने के बाद कांस्य मिला था। वहीं फिलीपींस (Philippines) की जेनिफर किलापियो से हार के बाद छवि ने महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक भी जीता। इसके साथ ही भारत ने वुशु विश्व कप (Wushu World Cup) में अपना अभियान एक रजत और दो कांस्य के साथ समाप्त किया।