नूंह ब्रजमंडल यात्रा पर दंगाईयों ने लोगों की गाड़ियों से जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी
नूंह । हरियाणा में नूंह हिंसा के मास्टरमाइंड बिट्टू बजरंगी (Bittu bajrangi) को नूंह जिले की तावडू क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की टीम ने फरीदाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था। आज बुधवार बिट्टू बजरंगी (Bittu bajrangi) को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद सदर थाने में IPC की धारा 148,149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत ASP उषा कुंडू की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस टीमों ने हिंसा से जुड़े वीडियो की जांच भी की। इस FIR के बुनियाद पर ही बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi ) की गिरफ्तारी हुई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) का असली नाम राजकुमार है। बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) गौरक्षा बजरंग फोर्स नाम के संगठन का अध्यक्ष भी है। इसी संगठन ने ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए 31 जुलाई को पोस्टर बांटे थे साथ ही नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। इस मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था।
31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान तिरंगा चौक पर हिंसा शुरू हो गई। यहां यात्रा पर पथराव हुआ। दंगाईयों ने यात्रा में आए लोगों की गाड़ियों से जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा दुकानों में भी लूटपाट कर आग लगा दी गई। नूंह हिंसा का असर गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी और पानीपत में हिंसक और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं