कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद 29 जून को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज यानी की शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 हाई कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी किया हैं वहीं अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 3 जुलाई को CBI की गिरफ्तारी के मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल किया था। CBI ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद 29 जून को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीएम ने CBI की गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर भी हाई कोर्ट में चुनौती दी है। वहीं इस मामले में हाई कोर्ट पहले ही CBI को नोटिस जारी कर चुकी है।