डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर बनने का कोई इरादा नहीं

सनी देओल ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले कई फिल्में भी बनायी और ‘दिल्लगी’ , घायल वंस अगेन और पल पल दिल के पास जैसी फिल्मों का निर्देशन किया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) का कह नना है कि डायरेक्टर (Director ) बनने या फिल्म प्रोड्यूस (Film Produce) करने का अब उनका कोई इरादा नहीं है।

सनी देओल (Sunny Deol) ने दिल्लगी (Dillagi), घायल (Ghayal), वंस अगेन (Once Again) और पल पल दिल के पास (Pal Pal dil ke paas) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले कई फिल्में भी बनायी है। सनी देओल (Sunny Deol) का कहना है कि अब उनका निर्देशक बनने या फिल्म प्रोड्यूस करने का कोई इरादा नहीं है। वह सिर्फ एक्टर के तौर पर काम करना चाहते हैं।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

सनी देओल (Sunny Deol) ने कहा, मैं एक कलाकार के तौर पर ज्यादा खुश है। एक आदमी सिर्फ एक ही काम कर सकता है। तो मैंने सोचा है कि सब कुछ छोड़ो और एक अभिनेता बन जाओ। अब मैं यही करना चाहता हूं। एक अभिनेता के रूप में जितनी भी फिल्में कर सकता हूं, मैं कर रहा हूं।फिल्म मेकिंग और निर्देशन का जो काम मुझे करना था, कर चुका हूं। ज्यादा से ज्यादा अपना ध्यान एक्टिंग पर ही लगाना चाहता हूं। अब कॉरपोरेट आ गया हैं तो सबकुछ बदल गया है। चीजें पहले जैसी नहीं रह गई हैं, मुझे नहीं लगता कि आज मेरे लिए फिल्म बनाना आसान काम होगा।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here