पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही बस कल देर रात्रि मैहर के नादन थाना से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे खडे डंपर से टकरा गई
मैहर, (शाह टाइम्स)। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र में बस-डंपर दुर्घटना में आज सुबह तक नौ लोगों की मौत हो गई है। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 23 अन्य घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
बस प्रयागराज उत्तर प्रदेश से नागपुर महाराष्ट्र जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही बस कल देर रात मैहर के नादन थाने से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों ने सतना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 23 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज मैहर, अमरपाटन, सतना और रीवा के अस्पतालों में किया जा रहा है मृतकों में से चार की पहचान हो गई है। इनमें दो साल का बच्चा देवांश साहू, अंबिका प्रसाद (55), लल्लू यादव (60) और प्रांजल विश्वकर्मा (18) शामिल हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के जौनपुर, प्रतापगढ़ और गोरागंज के रहने वाले हैं। बाकी मृतकों की पहचान की जा रही है।