
NIA Raids
नई दिल्ली (Shah Times): आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA Raids) हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ से जुड़े कई ठिकानों पर ताबडतोड़ छापेमारी की है।
इस मामले में जानकारी के अनुसार एनआईए की कई टीमों ने आज सुबह विदेशी आतंकवादी बरार और अमेरिका स्थित गैंगस्टर रणदीप मलिक से जुड़े संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों पर व्यापक तलाशी ली। वे गुरुग्राम के सेक्टर-29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर दिसंबर 2024 में हुए ग्रेनेड हमलों से संबंधित मामले में शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी करने वाली टीमों ने आज सुबह दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों में आठ स्थानों पर की गई तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
उनके अनुसार, बरामद सामग्री की जांच बम विस्फोट की घटना के पीछे की पूरी साजिश के सुराग के लिए की जा रही है, जिसमें हमले में शामिल आरोपियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है।
ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद एनआईए की जांच में मलिक और नामित आतंकवादी गोल्डी बरार का नाम सामने आया, जिसने पहले क्लब मालिकों को धमकाया था और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की थी।
अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने 2 जनवरी 2025 को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और इसकी जांच जारी थी।