
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ विपक्षी दलों की अगली रणनीतिक बैठक 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक (Karnatka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को ट्वीट किया की बिहार की राजधानी पटना में सभी विपक्षी दलों की जबरदस्त कामयाब बैठक के बाद अगली बैठक अब 17 तथा 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा,“हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक मज़बूत दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के अपने अटल संकल्प पर कायम हैं।”