मुरादाबाद । 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से योग शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं, साथ ही योग महोत्सव सप्ताह भी मनाया जा रहा है। इसी के तहत हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली संस्था सेवा द सर्विंग की ओर से रविवार को योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस योग शिविर में सेवा द सर्विंग संस्था के सदस्यों ने योग किया, साथ ही शहर के नागरिकों ने भी इस योग शिविर में भाग लिया, शहर के सिविल लाइन क्षेत्र अंबेडकर पार्क में संस्था सेवा द सर्विंग की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें योग शिक्षिका रितु नारंग ने योग का प्रशिक्षण दिया।इस दौरान संस्था सेवा द सर्विंग की संस्थापिका मानुषी रस्तोगी ने कहा कि योग करने से हमारी काया निरोग रहती है, योग करने से हर बीमारी से बचाव किया जा सकता है, योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, और मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इसी उपलक्ष में हमारी संस्था की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें संस्था सेवा द सर्विंग के सदस्यों ने इस योग शिविर में भाग लेकर योग किया और योग शिक्षिका रितु नारंग ने सभी को योग का प्रशिक्षण दिया।
इस योग शिविर में मानुषी रस्तोगी, मोहित, अदिति, भावना, ऋषभ, गायत्री, दीपाली,राहुल, स्पर्श, जिया,मानिक्य, धानवी, मानव दास, आकाश, मोनिका, दिवाकर, धैर्य, अक्षत मदान, अभिषेक रस्तोगी, धर्मेश, आर्यन दीपांश अर्जित प्रिंसी आदि उपस्थित रहे।
~प्रशांत शर्मा, मुरादाबाद
sumatriptan oral - oral imitrex imitrex tablet