मुरादाबाद। पत्नी ने प्रेमी के हाथों अपने पति की हत्या कराई थी, पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिसके चलते उसने अपने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करा दी थी, उत्तराखंड के गर्जिया देवी में ले जाकर युवक की हत्या की गई थी, सिविल लाइंस थाना पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।
बता दें कि बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी का रहने वाला निपेंद्र अपनी ससुराल सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के म्हलकपुर निजामपुर में अपनी पत्नी कुसुम पाल उर्फ गीता के साथ रह रहा था, 5 मई को अचानक निपेंद्र लापता हो गया था, और उसकी गुमशुदगी परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई थी, इस मामले में सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि युवक निपेंद्र की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के हाथों कराई थी, इस पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी कुसुम पाल उर्फ गीता और उसके प्रेमी नीरज पुत्र गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया है। निपेंद्र की पत्नी कुसुम पाल उर्फ गीता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में धामपुर के रहने वाले निपेंद्र के साथ हुई थी, और उसका पति शराब पीने का आदी था, वह शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, गीता ने पुलिस को आगे बताया कि उसका मायके में ही रहने वाले नीरज पुत्र गंगाराम से प्रेम प्रसंग चल रहा था, नीरज किसी ना किसी बहाने उससे मिलने धामपुर भी आया करता था, मगर उसने नीरज से मिलने जुलने के लिए अपने पति से अपने मायके में जाकर रहने को कहा और उसके बाद निपेंद्र और उसकी पत्नी मलकपुर निजामपुर में आकर रहने लगे, गीता का आरोप है कि वहां भी उसका पति उसे शराब पीकर पीटता था, और पति की मारपीट से तंग आकर उसने अपने प्रेमी नीरज से अपने पति की हत्या करने को कहा और इसी के तहत नीरज ने अपने साथी मिथुन और सौरभ की मदद से निपेन्द्र को शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले गए और गर्जिया देवी में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और वहीं जंगल में उसके शव को फेंक दिया, पुलिस ने इस मामले में निपेन्द्र की पत्नी कुसुम पाल उर्फ गीता और नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Leave a Reply