मुरादाबाद । शासन और प्रशासन तक लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि कई अपात्र लोग राशन कार्ड का उपयोग कर रहे हैं और जो पात्र लोग हैं वह राशन कार्ड का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं, अपात्र लोग राशन कार्डों का भरपूर फायदा उठा रहे हैं, इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने ऐसे अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने टीमों का गठन किया है,जो ऐसे लोगों का सत्यापन करेंगे जो अपात्र लोग हैं और राशन कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, पात्र राशन कार्डो का सत्यापन और अपात्र राशन कार्डो का सत्यापन का कार्य मई माह से शुरू हो जाएगा।इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्ड धारकों से अपील की है कि जो भी अपात्र लोग हैं, वह अपने राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं, उनके विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं होगी, मगर यदि सत्यापन का कार्य शुरू होता है और उस दौरान अपात्र लोगों पर राशन कार्ड पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिसके तहत अब कार्ड धारक अपने राशन कार्ड सरेंडर भी करने लगे हैं,शहरी क्षेत्र से लगभग 100 कार्ड धारको ने अपने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं, तो वही ग्रामीण क्षेत्रों से भी 60-70 कार्ड धारको ने अपने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं।
इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद की जनता से अपील की गई थी कि जो राशन कार्ड के अपात्र लोग हैं, उनको मौका था कार्ड सरेंडर करने का, क्योंकि जिलाधिकारी ने सत्यापन के लिए ड्यूटी लगा रखी है अधिकारियों की, ड्यूटी के क्रम में हमारे लेखपाल जो हैं तहसीलों में और नगर निगम के कर्मचारी जो हैं आपूर्ति विभाग के कर्मचारी जो हैं वह महानगर क्षेत्र में सत्यापन करेंगे,और लिस्ट बनाई जा रही है कि कौन लोग ऐसे हैं जो पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं और अपात्र हैं। अभी अपील के बाद महानगर क्षेत्र में लगभग 100 कार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 60-70 कार्ड लगभग डेढ़ सौ से भी ऊपर लोग कार्ड अपने सरेंडर कर चुके हैं और लगातार यह प्रक्रिया जारी है।जब तक सत्यापन टीमें सक्रिय नहीं होती हैं तब तक मौका है मई के प्रथम सप्ताह तक आप अपने कार्ड सरेंडर कर सकते हैं, किसी भी कार्य दिवस में आकर और जो लोग शुरू में कार्ड सरेंडर कर देंगे उनके विरूद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी और और भविष्य में सत्यापन के दौरान जो अपात्र लोग पाए जाएंगे उनके विरुद्ध नियम अनुसार जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
Leave a Reply