दुबई । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के हाथों टी 20 विश्व कप में रविवार को मिली आठ विकेट की करारी पराजय के बाद कहा कि आज बहुत अजीब दिन था। हमने हिचकिचाहट के साथ बल्लेबाज़ी की।
विराट ने मैच के बाद कहा,'मुझे लगा हमने बल्ले या गेंद के साथ बहादुरी नहीं दिखाई। न्यूज़ीलैंड ने पहले ही ओवर से हमपर दबाव बनाया। हम जब भी आक्रमण करने गए तब हमने विकेट गंवाए। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तब प्रशंसकों की उम्मीदें हम पर होती है। जो भी भारत के लिए खेलता है उसे उन उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए खेलना पड़ता है। आने वाले मैचों में हम सकारात्मक खेल दिखाए। हमें ख़ुद पर भरोसा करना होगा और आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा।'
Leave a Reply