शाह टाइम्स ब्यूरो
अधिकारियों को पंजीकृत यात्रियों को ही धामों तक भेजने के दिए निर्देश
ऋषिकेश । चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार खुद मैदान में हैं। उन्होंने यात्रा मार्गों पर पुलिस चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को पंजीकृत तीर्थयात्रियों को ही धामों तक भेजने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
डीजीपी अशोक कुमार शनिवार दोपहर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भद्रकाली चेकपोस्ट पहुंचे। अधीनस्थ अधिकारियों से सुरक्षा व चेकिंग समेत अन्य इंतजामों का फीडबैक लिया। दावा किया कि चारधाम में बगैर रजिस्ट्रेशन के भी यात्री पहुंच रहे हैं, जिससे धामों में अव्यवस्था फैल रही है।
उन्होंने टिहरी पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर को भद्रकाली चेकपोस्ट पर हर यात्री वाहन की चेकिंग कराने के निर्देश दिए। बिना पंजीकरण के आने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराकर दोबारा आने को कहने के लिए कहा। डीजपी ने बताया कि यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले अन्य चेकपोस्ट पर भी इसी तरह की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। धामों में रजिस्ट्रेशन के हिसाब से ही यात्रियों के लिए व्यवस्था है। लिहाजा, इस तरह के कदम उठाना बेहद जरूरी है। उन्होंने व्यवस्थाओं को मुकम्मल रखने में तीर्थयात्रियों से भी सहयोग की अपील की है।
डीजीपी का दिन भर बदलता रहा कार्यक्रम
पहले वह मुनिकीरेती में एक पब्लिक मीटिंग भी लेने वाले थे, लेकिन एकाएक इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने यात्रा मार्गों के चेक पोस्ट का निरीक्षण जरूर किया, जिसमें एसएससी नवनीत भुल्लर, एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर सुरेंद्र बलूनी, सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र चमोली, थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, चौकी प्रभारी विकास शुक्ला आदि शामिल थे।
डीजीपी बोले, ऐसे होगा ट्रैफिक का दबाव कम
चारधाम यात्रा मार्ग पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए भी डीजीपी अशोक कुमार ने अलग से व्यवस्था बना दी है। उन्होंने रात को पहाड़ी मार्ग पर मालवाहक वाहनों को जाने की छूट के निर्देश दिए हैं। लिहाजा, अब रात को 10 से सुबह 4 बजे तक मालवाहक वाहन पहाड़ी मार्ग पर जा सकेंगे। जबकि, दिन में मालवाहक वाहनों के आवागमन पर पाबंदी है। डीजेपी ने बताया कि इस व्यवस्था से यात्रा मार्गो पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा जिससे जाम की समस्या से यात्री और स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी।
Leave a Reply