मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा में ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस के कार्यों से प्रभावित प्रसन्न होकर ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने ट्रैफिक पुलिस कार्यालय पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस के टीआई आर के शर्मा से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित कराया।
सभी को अपनी सोसाइटी के द्वारा बनाए गए सम्मानित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सभी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कड़ी धूप में कड़ी बारिश में बड़ी मेहनत के साथ सुचारू रूप से अपना फर्ज निभाया और ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला उन्होंने जमकर जनपद के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की भी तारीफ की के उनके मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने कावड़ यात्रा को सफल संपन्न कराई और व्यवस्थाओं को लगातार जायजा लिया उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के एसपी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है।
कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी और ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और डॉक्टर ए के सिद्दीकी, शावेज, फैजुर रहमान, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
~मो० सुहैल
Leave a Reply