मासी, अल्मोड़ा । विधानसभा द्धारहाट के मासी स्थित मासी-गैरखेत रोड से परथोला पीएमजीएस वाई 6 किलोमीटर की सड़क का काम प्रशासन ने 1 किलोमीटर खुदवाकर बंद करवा दिया है। बता दें कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत पास है जिनका टेंडर 5 जनवरी 2020 को हो चुका है।
उत्तराखंड में विकास की गति का हिसाब इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब ढाई साल बीत जाने के बावजूद प्रशासन मात्र 1 किलोमीटर सड़क ही खुदवा सका है। अपनी सड़क की मांग को लेकर कई बार गांववाले प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। डीएम, एसडीएम के आफिसों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं। अब तो हालात ऐसी हो गई कि सोए प्रशासन को नींद से जगाने के लिए गावंवालों ने मासी-गैरखेत मोटर मार्ग भूमिया मंदिर चौक पर धरना-प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि कुछ लोगों के निजी स्वार्थों को लेकर यह निर्माण कार्य रोका गया है। उक्त लोगों की पहचान स्थानीय पुलिस-प्रशासन को भी है लेकिन फिर भी प्रशासन चुप्पी साधे हुआ है। धरना स्थल में शिव दत्त जुयाल, राम सिंह, सीताराम, गोपाल दत्त जुयाल, हरीदत्त पंत, महेश वर्मा, भावना जुयाल, उमेदी राम और नन्दी देवी प्रमुख थे।
वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी प्रमोद पंत ने बताया कि अगर इस धरने-प्रदर्शन के बावजूद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली तो शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर उनको इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा।
Leave a Reply