मुरादाबाद। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6-7 पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक कैंटीन में अचानक भीषण आग लग गई, आग की लपटें उठती देख आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग की इस घटना से कैंटीन संचालक को भारी नुकसान हुआ है।
बता दें कि शहर के लाइनपार क्षेत्र में रहने वाले हरफूल सिंह की मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर दीपक एंड कंपनी के नाम से प्लेटफार्म संख्या 6-7 पर कैंटीन है, बताया जा रहा है की रोजाना की तरह हर फूल सिंह बुधवार की रात को कैंटीन बंद कर घर चले गए और देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी कैंटीन में आग लग गई है,आग की सूचना पर वह जब रेलवे स्टेशन पर कैंटीन पर पहुंचे तो उनकी कैंटीन में भीषण आग लगी हुई थी, और दमकल विभाग की टीम द्वारा आग को बुझाया जा रहा था।
आग की इस घटना से कैंटीन संचालक हरफूल सिंह को लगभग 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है,आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते कैंटीन में आग लगी होगी, रात को लगभग 2:30 बजे कैंटीन संचालक हरफूल सिंह को रेलवे स्टेशन से फोन गया था कि उनकी कैंटीन में आग लग गई है, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से कैंटीन जलकर पूरी तरह से राख हो गई,जिससे कैंटीन संचालक को भारी नुकसान हुआ है।
Leave a Reply