मुरादाबाद । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनोखा संदेश दिया, दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने पेड़ों से टूटकर गिरे पत्तों को अपने शरीर पर सुसज्जित कर और योगासन कर पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश दिया है।
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए समाज सेविका रितु नारंग ने बताया कि कल आप सभी को पता है कि पर्यावरण दिवस है, और यह पूरे विश्व में मनाया जाता है, यह 1 दिन का नहीं है लेकिन यह 5 जून को इसलिए मनाया जाता है, विश्व जो है मानव जाति जो है उन्हें याद रखना चाहिए कि यह पर्यावरण है, अगर यह नहीं हो तो हम में से कोई भी नहीं होगा, कहा जाता है कि पृथ्वी में ही हम जन्मे हैं और पृथ्वी में ही हमारा अंतिम समय आएगा, लेकिन हम लोग क्या करते हैं कि अपनी सृष्टि की सुंदरता को भूल जाते हैं, इसलिए मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगी, यदि आप कल एक पेड़ लगाएं तो उसकी पूरी देखभाल करें, ऐसा ना हो कि उसके बाद वह सूख जाए, कल आप समाचार पत्रों में देखेंगे कि यह आएगा कि पर्यावरण दिवस पर लाखों पेड़ लगाए गए, यदि वह लाखों पेड़ लगाए गए तो फिर वह गए कहां, क्यों हमारी धरती हरी-भरी नहीं है, क्योंकि हम जो पौधे लगाते हैं फिर उसे बच्चों की तरह पालते नहीं है, लगा कर भूल जाते हैं और उसके बाद वह पौधा सूख जाता है, एक पेड़ आप ऐसा लगाएं कि उसे बच्चे की तरह पालें और उसका पूरा ध्यान रखें प्यार के साथ सुंदरता के साथ, यही संदेश आज मैं इन छात्राओं को देना चाहूंगी, आज आपने देखा होगा कि इन छात्राओं ने सिंगार भी हरियाली से किया है, पेड़ों से गिरे हुए पत्तों से किया है, पर्यावरण संरक्षण का संदेश छात्राओं ने आज पौधे रोपित कर और योगासन कर दिया है।
~प्रशान्त शर्मा, मुरादाबाद
imitrex order online - buy sumatriptan 50mg generic sumatriptan 50mg for sale