शामली । कृषि कानूनों पर फैले भ्रम को हाईकमान के निर्देश पर दूर करने आए भाजपा नेताओं का बत्तीसा खाप के गांव भैंसवाल में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए विरोध किया गया । किसानों ने गांव में जाने वाले रास्तों पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा करते हुए अवरोध लगाकर विरोध दर्ज कराया।
किसान आंदोलन को खत्म कराए जाने व कृषि कानून पर फैली भ्रांति को दूर करने के लिए मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के तमाम भाजपा नेताओं से विचार विमर्श कर चुके हैं हाईकमान का निर्देश है कि कृषि कानून पर फैली भ्रांति को दूर करने के लिए मंत्री , विधायक व संगठन के लोग गांव - गांव जाकर किसानों को कृषि कानूनों से अवगत कराएं।
रविवार को गांव लिसाढ़ में किसानों से मुलाकात कर भाजपा नेताओं का काफिला जब बत्तीसा खाप के गांव भैंसवाल में पहुंचा , तो जैसे ही इस बात की जानकारी किसानों को हुई तो उन्होंने भैंसवाल नहर पुलिया पर ट्रैक्टर - ट्रॉली खड़ा कर अवरोध पैदा करते हुए भाजपा नेताओं के काफिले को रोक लिया ।
किसानों का कहना था कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में पुलिया टूटी पड़ी है ,लेकिन आज तक नवनिर्माण नहीं किया गया । इसके उपरांत भाजपा नेता गांव में उदयवीर सिंह के निवास पर पहुंचे , तो किसानों के एक समूह ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए भाजपा नेताओं का विरोध शुरू कर दिया । किसानों ने किसी भी प्रकार की बातचीत से इंकार करते हुए भाजपा नेताओं को गांव से चले जाने की नसीहत दी ।
इस दौरान भाजपा के केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किसानों से कुछ कहने का प्रयास किया , तो किसान कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए औरकिसानों ने स्थानीय नेताओं के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया ।
पुलिस को भी किसानों व नेताओं के बीच विवाद न बढ़े , इसके लिए हस्तक्षेप करना पड़ा । जिसके बाद बत्तीसा खाप के बाबा सूरजमल ने किसानों का पक्ष रखते हुए कहा कि पहले भाजपा के मंत्री , सांसद , व विधायक इस्तीफा दें उसके बाद किसान बात करने के लिए तैयार होंगे ।
Leave a Reply