शक के चलते पत्नी हिरासत में
काठगोदाम में हुई घटना
शाह टाइम्स संवाददाता
हल्द्वानी। काठगोदाम के चांदमारी में देर शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक को अज्ञात हमलावरों ने सीने से सटाकर गोली मारी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शम हुई इस घटना से काठगोदाम समेत शहर में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने परिजनों के शक के आधर पर मृतक की पत्नी और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की और छानबीन कर रही है। काठगोदाम चांदमारी निवासी 31 वर्षीय अमित कुमार पुत्र
मंगल सिंह की भीमताल रोड पर छलड़ी में चाय पकौड़ी की दुकान है। गुरुवार देर शाम वे दुकान बंद कर वापिस अपने घर लौट रहा था। करीब साड़े सात-आठ बजे का समय था कि जैसे ही वो बाइक से अपने घर के पास गली में पहुंचा ही था कि तभी अज्ञात हमलावरों ने गली में अंध्ेरे का फायदा उठाकर अमित के सीने से
सटाकर उसे गोली मार दी। खून से लथपथ अमित कापफी देर ज़मीन पर ही पड़ा रहा।
गली में गुज़रने वाले एक युवक ने अमित को ज़मीन पर पड़ा देखा तो उसने अमित
के घर में पहुंचकर सूचना दी कि अमित मूर्छित हालत में ज़मीन पर पड़ा हुआ
है। घर वालों ने दौड़कर गली में पड़े अमित को उठाया तो देखा कि अमित खून
में लथपथ है। परिजनों में अमित की हालत देखकर चीख-पुखार मच गयी। पूरा
मोहल्ला भी दहशत में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। तब तक अमित को बृजलाल अस्पताल ले गए। जिसके बाद उसे बेस
अस्पताल लाया गया। यहां से परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले आए। जहां
पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी
अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दस साल पहले अमित की लव मैरिज
मोहल्ले की ही निकिता से हुई थी। उनकी सात साल की एक बेटी भी है। तीन
महीने पहले अमित की पत्नी निकिता ससुराल छोड़कर मायके चली गयी। उसने
काठगोदाम थाने में पति अमित व ससुर मंगल सिंह के खिलाफ मारपीट व शोषण
का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद दोनों की गिरफ्रतारी भी
हुई। मामला अभी भी कोर्ट में विचाराध्ीन है। अमित कुमार के परिजनों ने निकिता पर ही अपने परिजनों के साथ मिलकर अमित की हत्या कराने की शक जताया है। पुलिस ने मामले को तत्परता से लेते हुए तुरंत ही निकिता व उसके पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गयी है।
Leave a Reply