सैदनगर। तहसील सदर के ग्राम मुरसेना में संचालित बेबी नर्सिंग होम पर उपजिलाधिकारी सदर सचिन राजपूत, तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार और एसीएमओ डॉ. राकेश चंद्रा के औचक निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर नर्सिंग होम सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ को नर्सिंग होम के संबंध में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर और एसीएमओ को गोपनीय तरीके से नर्सिंग होम की जांच करने के लिए निर्देशित किया था। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद उप जिलाधिकारी सदर टीम के साथ नर्सिंग होम पर पहुंचे, जहां नर्सिंग होम के संचालन के संबंध में जरूरी अभिलेखों की जांच कराई गई।
नर्सिंग होम पंजीकृत है परंतु जिनके नाम पंजीकरण है वह डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिले, इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड सेंटर से संबंधित डॉक्टर भी मौके पर गैरहाजिर पाए गए।
कोरोनावायरस के संक्रमण के दृष्टिगत क्लीनिक एवं हॉस्पिटल आदि में कोविड-19 हेल्प डेस्क का संचालन अनिवार्य किया गया है परंतु नर्सिंग होम में कोविड-19 हेल्प डेस्क भी नहीं बनाई गई।
स्वास्थ विभाग के निर्धारित मानकों के आधार पर निरीक्षण के उपरांत नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है।
एसीएमओ डॉ राकेश चंद्रा ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक को स्वास्थ विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है तथा विभिन्न मानकों के अनुपालन न करने के कारणों के बारे में जवाब तलब किया जाएगा।
Leave a Reply