- ऋषिकेश की बेटी ने किया उत्तराखंड टॉप
- 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में फिर चमका डीएसबी
- परीक्षा में राशि ने हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक
शाह टाइम्स ब्यूरो
ऋषिकेश। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल का परचम पूरे राज्य में लहराया है। स्कूल की छात्रा राशि अरोड़ा ने 99.6 फीसदी अंक के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है। ऋषिकेश की बेटी की इस कामयाबी पर परिजनों से लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। स्कूल के संस्थापक ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने होनहार बेटी की कामयाबी पर शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुए, तो तमाम छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए। ऋषिकेश में गंगानगर की रहने वाली डीएसबी की छात्रा राशि अरोड़ा ने 500 में से 498 अंक हासिल कर उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया। राशि के पिता शहर में ही इलैक्ट्रोनिक शॉप चलाते हैं और उनकी माता रितु अरोड़ा गृहणी हैं। कामयाबी का श्रेय राशि ने खासकर प्रधानाचार्य शिव सहगल, शिक्षकों और माता-पिता दिया है। राज्य में टॉप करने के बाद से लगातार उनके घर पर आसपास के लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
प्रधानचार्य शिव सहगल ने बताया कि कोरोना की वजह से इस दफा बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई, लेकिन स्कूल में दो प्रीबोर्ड एग्जाम और 9वीं कक्षा के नंबरों व स्कूल की परफॉरमेंस के आधार पर सीबीएसई ने रिजल्ट फाइनल किया है। बता दें कि, इस साल सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी थी, जिसकी वजह से आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं।
प्रोफेसर बनना चाहती हैं राशि
ऋषिकेश। सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट में उत्तराखंड टॉप करने वाली छात्रा राशि अरोड़ा से शाह टाइम्स ने खास बातचीत की। कायमाबी पर उत्साहित राशि ने बताया कि वह सफलता से बेहद खुश हैं। बकौल, राशि सपना अंग्रेजी का प्रोफेसर बनने का है। रोजाना 6-6 घंटे पढ़ाई करने के बाद यह कामयाबी मिली है। अन्य बच्चों का भी चाहिए कि वह लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए हर मुमकीन कोशिश करें। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के इस दौरान में नियमित क्लास ज्वाइन करें। नंबर की परवाह न करते हुए हरवक्त खुद का बेहतर देने का प्रयास करें। राशि ने सफलता ने बड़ी बहन कृतिका का भी बड़ा योगदान बताया है।
विषय- प्राप्तांक
अंग्रेजी- 99
हिंदी- 100
गणित- 100
विज्ञान- 99
सोशल स्टडी-100
कुल- 498 (500 में से)
आईटी- 100 (अति. विषय)
Leave a Reply