राहुल मुखिया व उनके साथियों ने तालाब की भूमि कब्जा कर दफ्तर व मकान बनाने का आरोप लगाया
मुज़फ्फरनगर। दो फाड़ हुई भारतीय किसान यूनियन के नेता अब अपनी मांद में ही घिरते नजर आ रहे हैं राकेश टिकैत व नरेश टिकैत पर राहुल मुखिया व उनके साथियों ने तालाबों पर अवैध कब्जा कर दफ्तर और घेर बनाने जैसे आरोप लगाते हुए तालाब पर आवासीय मकानों के निर्माण का भी आरोप लगाया है। राकेश वह नरेश टिकट पर खसरा नंबर 625, खसरा नंबर 1632, और खसरा नंबर 726 को कब्जाने के आरोप लगाते हुए कहा कहा कि अगर यहां से इंसाफ नहीं मिलता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इनके घोटालों का पिटारा खोलेंगे।
रविवार को स्थानीय रेस्टोरेंट में पत्रकारों से मुखातिब सिसौली निवासी राहुल मुखिया, देवेंद्र बालियान, कपिल बालियान, सुभाष बालियान, रविंदर उर्फ प्रदीप ठेकेदार ने कहां की गांव में उनकी परदादी भगवती देवी ने खसरा नंबर 1632 पर दर्ज 12बीघे का तालाब दान में दिया था उनका आरोप था कि इस पर राकेश टिकैत व नरेश टिकैत ने खुद तो कब्जा किया ही और गांव के बाकी तालाबों पर भी अपने गुर्गों के अवैध कब्जा करा दिए। उक्त लोगों का यह भी आरोप था कि राकेश टिकैत व नरेश टिकैत ने अपनी दबंगई के चलते यहां काफी सालों से चकबंदी भी नहीं होने दी। पत्रकारों के सवालों के जवाब में राहुल मुखिया ने बेबाक कहा कि वह पिछले काफी समय से यह मुद्दा उठाए हुए हैं और जिला स्तर के अफसरों को इससे लिखित में अवगत करा दिया गया लेकिन जिला प्रशासन दबाव में है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को भी अवैध कब्जों की शिकायत से अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने भी इस मामले को हल्केपन में लिया और कोई कार्यवाही नहीं हुई यही कारण है कि अफसर भी इस मामले में ढिलाई बरत रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में जिला स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में इंसाफ की गुहार लगाने जाएंगे।
Leave a Reply