शाह टाइम्स संवाददाता
हल्द्वानी। रेलवे के नोटिस प्रकरण में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुएब अहमद ने इस कानूनी प्रक्रिया में सियासी दलों पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी बयान में शुएब अहमद ने कहा कि गफूर बस्ती, इंदिरा नगर आदि क्षेत्र में दहशत का जो माहौल है उसमें जो राजनैतिक दल आकर अपनी रोटी सेंक रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यह मामला जब राज्य सरकार बनाम रेलवे का है तो इसमें बेवजह की राजनीति क्यूं की का रही है। शुएब अहमद ने कहा कि इसमें सरकार को पार्टी बनना चाहिए। 20 साल हो गए प्रदेश को बने हुए। कांग्रेस भी सत्ता में रही औऱ हल्द्वानी की मौजूदा विधायक तो काबीना मंत्री तक रह चुकी हैं तो उन्होंने अपनी सरकार में आखिर क्यों नहीं इस मसले का हल निकालकर गरीबों को समस्या से निजात दिलाई। उस समय तो ये आसानी से किया जा सकता था। तब क्यों नहीं गरीबों की सुध ली गई। शुएब अहमद ने कहा कि जनता को वोटों के लिए गुमराह किया जाता रहा। रेलवे प्रकरण में फिर उठ खड़े हुए हालात के लिए शुएब अहमद ने हल्द्वानी के चुने हुए प्रतिनिधियों को ज़िम्मेदार ठहराया। यहां के प्रतिनिधियों की नीयत अगर साफ होती तो आज ये नौबत नहीं आई होती।
Leave a Reply