इमरान हुसैन
शाह टाइम्स ब्यूरो
रामपुर। 21 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर क्षेत्र में कुछ लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया था। जिसमें विरोध करने पर शासन प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया था उसके बावजूद भी लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगो की वीडियोग्राफी पुलिस द्वारा कराई गई थी जिसमें कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन के ऊपर पथराव किया था जिसको लेकर पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी करने के बाद उपद्रवियों के विरुद्ध थाना गंज तथा शहर कोतवाली में मुकदमे दर्ज हुए थे जिसमें से पुलिस लगभग अधिकतर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उसी प्रकरण में कुछ उलेमाओं के भी नाम शामिल थे जिनके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसको लेकर उलेमाओं ने अपने बचाव को लेकर शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी जिन के बचाव में शुक्रवार को बरेली के तौकीर रजा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उलेमाओं का साथ देने को कहा लेकिन शनिवार को दरगाह हाफिज शाह जमाल उल्लाह साहब के सज्जादा नशीन फरहद हसन जमाली को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेज दिया। एएसपी के मुताबिक 21 दिसंबर 2019 को रामपुर शहर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जो उपद्रव हुआ था उसमें फरहत हसन जमाली भी शामिल थे जिनके खिलाफ थाना गंज सहित शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हैं जिनको उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply