बीजिंग । रूस और इंग्लैंड के साथ ही चीन में एक बार फिर कोविड-19 कहर मचा रहा है।
कोविड केसेज की वजह से अथॉरिटीज को स्कूलों को बंद करना पड़ गया। सैंकड़ों फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं। कोरोना नियमों में सख्ती कर दी गई है और संक्रमण फैलने की आशंका में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग शुरू कर दिया गया है। चीन में 21 अक्टूबर तक 13 नए मामले सामने आ चुके हैं। चीन ने हमेशा से जीरो कोविड नीति का पालन किया है। इस वजह से उसने बॉर्डर पर सख्ती बरती और लॉकडाउन को कड़ाई से अपनाया। यहां तक कि जब दूसरे देश प्रतिबंधों में ढील दे रहे थे, चीन ने सख्त प्रतिबंध लागू कर रखे थे।
इस बार देश में कोरोना संक्रमण के आ रहे नए मामलों के लिए चीन प्राधिकरण पर्यटकों के एक समूह को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर मामले उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं। स्कूलों व मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया गया। हाउंसिंग कंपाउंड्स पर भी रोक लगा दी गई।
कुछ क्षेत्रों जैसे लांझूहो में नागरिकों को जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। लांझूहो की आबादी करीब 40 लाख है।
Leave a Reply