भोपाल । केंद्रीय जल संसाधन और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद किसानों के मूल्य समर्थन मामले में जितने काम हुए हैं ये किसी से छुपे नही है।
केंद्रीय जल संसाधन और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मोदी सरकार में जितना एमएसपी पर काम हुआ पहले कभी नहीं हुआ।
वही किसान आंदोलन को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि पूरे आंदोलन के बीच में नहीं बोला लेकिन एक बात बड़ी साफ है कि मंडियों के मामले राज्य के हाथ में होते हैं. आंदोलन जाना अच्छा संकेत है। आंदोलन और चर्चा होना देश के हित में है. ये देर सवेरे किसानों को समझ में आएगा
पटेल ने कहा कि मैं आज भी केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून के पक्ष में हूं. तीनों कानून किसानों के पक्ष में थे आज नहीं कल जरूर इन बातों को किसान समझेंगे
आपको बताते चलें कि इंदौर में आगामी इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेस विरोध कर रहे हैं इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कमलनाथ खुद एक उद्योगपति ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. भाजपा के बजाय उन्हें खुद का अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. किसी संवाद को कभी नहीं रोका जाना चाहिए. कभी कम कभी ज्यादा परिणाम आते हैं इन्वेस्टर मीट को रोकना आलोकतांत्रिक मानता हूं. इन्वेस्टर मीट जैसे आयोजनों को रोकना सही नहीं है।
Leave a Reply