मुरादाबाद। आगरा हाईवे पर बस और ट्रक में कोहरे के कारण ज़ोरदार टक्कर में 10 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 25 से ज़्यादा यात्री घायल हो गए। घटना थाना कुंदरकी ईलाके के हुसैनपुर पुलिया की है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनपद मुरादाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। सीएम ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किए जाने व गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने तथा मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुमन्य सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। हादसा आज सुबह क़रीब 9ः30 बजे हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, 10-11 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के निशुल्क और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
एक मिनी बस व ट्रक की आगरा हाईवे पर शनिवार को सुबह 9ः30 बजे आमने-सामने टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौके पर हैं। 15 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसमें से पांच की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। मौके पर भारी भीड़ है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।
Leave a Reply