मुजफ्फरनगर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ तो शासन स्तर से सख्ती के बाद जनपद की पुलिस भी हरकत में आई और चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वालों पर शिकंजा कसने की कवायद भी शुरू हुई चोरी हुए चौपहिया और दोपहिया वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स को ठिकाने लगाने वाली मिलन मार्केट पूरी तरह से बदल गई है। पुलिस कार्रवाई के बाद यहा वाहनों के कटे पार्ट्स नहीं बल्कि नए पार्ट्स बेचने का काम शुरू हो गया है।
वाहनों का कटान बंद कर अवैध काम से की तौबा
पिछले कई सालों से लगातार चल रही कार्रवाई के बाद अब यहां के कबाड़ी मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं । चोरी के काटे गए वाहनों के पार्ट्स बिक्री के लिए बदनाम हुई शहर कोतवाली क्षेत्र के मिलन मार्केट का अब स्वरूप बदल रहा है । लगातार पुलिस के छापों और गिरफ्तारी के बाद प्रशासन के दबाव के चलते हैं यहां के कबाड़ी होने अब इस अपराध से तौबा कर ली है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि यह हर्ष का विषय है
एसएसपी अभिषेक यादव के मुताबिक अवैध काम में जुटे कबाड़ी होने पुलिस को सहयोग करते हुए यह काम छोड़कर वेद काम करने की शपथ ले ली है। एसएसपी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि शहर का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र अपराध मुक्त होकर मुख्यधारा से जुड़ गया है।
~नदीम सिद्दीकी
Leave a Reply