रामपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माॅदड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम एवं मुख्य विकास अधिकारी गज़ल भारद्वाज के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए गए प्रभारी अधिकारी एवं अपर प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रभारी अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के दौरान अधिकारी समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित प्रारूप पर स्पष्ट सूचना प्रेषित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है इसलिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम की सक्रियता रहेगी। नामाकंन प्रक्रिया के लिए नामाकंन स्थलों पर आयोग द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी जिम्मेदार है। साथ ही सम्बन्धित उपजिलाधिकारी नामाकंन स्थलों का निरीक्षण करके बेहतर व्यवस्थाओं का सत्यापन करेगें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल के तहत जारी गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए पूर्णतः जिम्मेदार है इसलिए आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन कराते हुए वे आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बनाएं।
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर औचक रूप से निरीक्षण करें और प्रत्येक गतिविधि की गोपनीय तरीके से माॅनीटरिंग कराएं। शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही होगी तथा ऐसे व्यक्ति जिनसे शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है उन पर भी गोपनीय तरीके से निगरानी रखी जायेगी।
पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान एवं मतगणना के लिए कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार परिवहन व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट, मतपत्र व्यवस्था के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी, मतदान/मतगणना किट व्यवस्था के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी, मतदाता सूची की नकल जारी करने एवं मतदाता सूची की कार्यप्रतियों के लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, प्रेक्षक के लाइजन आफीसर के रूप में जिला आबकारी अधिकारी, मतपेटी हेतु प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई रामपुर, चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, रूटचार्ट के लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, टेंट व बैरीकेटिंग आदि के लिए अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक, निर्वाचन सम्बन्धी डाटा एवं सूचनाओं के संग्रह के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कंट्रोल रूम व्यवस्था के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए उपायुक्त मनरेगा को प्रभारी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मीकांत सहित समस्त उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किए गए अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Leave a Reply