लंदन । इंग्लैंड के बर्मिंघम में विस्फोट की घटना में कई लोग हताहत हो गये वहीं एक घर पूरी तरह नष्ट हो गया जबकि आसपास के अन्य घरों को नुकसान पहुंचा है।
#EXPLOSION | All emergency services are that the scene of a house explosion on Dulwich Road, #Kingstanding, #Birmingham. One house is destroyed with others significantly damaged. Casualties reported. Evacuations taking place. Full details here: https://t.co/FVWcP0SakS pic.twitter.com/nwl2a61mbA
बर्मिंघम पुलिस ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर कहा, “ ड्यूलविच रोड, किंगस्टैंडिंग, बर्मिंघम में एक घर में विस्फोट होने से कई लोग हताहत हुए हैं । एक घर पूरी तरह नष्ट्र हो गया है जबकि कुछ अन्य घरों को नुकसान पहुंचा है।
वेस्ट मिडलैंड्स के अधिकारियों के अनुसार दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैँ और बचावकार्य में जुटे हैं।
विस्फोट के कारण का तात्कालिक रूप से पता नहीं चल सका है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विस्फोट से आसपास खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
Leave a Reply