मुंबई-महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की रोकथाम के लिए राज्य में 31 जनवरी तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना दी गई है।
कोरोना का नया वेरिएंट है लॉकडाउन की वजह
उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है। इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपात कदम उठाए जा रहे हैं और राज्य में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाई जाती हैं। बयान में कहा गया कि जिन गतिविधियों को समय-समय पर अनुमति दी गई है वे जारी रहेंगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना के बाद अब दुनिया के तमाम देशों में कोविड-19 का नया वेरिएंट भी तेजी से पैर पसार रहा है। लिहाजा न्यू कोरोना स्ट्रेन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए ही लॉकडाउन को साल 2021 के पूरे जनवरी महीने तक बढ़ाया गया है।
Leave a Reply