रूद्रपुर । उधम सिंह नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत के बाद जिले के एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सहित चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। अब सुल्तानपुर पट्टी चौकी की कमान उपनिरीक्षक कमाल हसन को सौपी है। एसएसपी ने कहा कि अगर जनपद में कोई भी पुलिस कर्मी कार्य में लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले मे बडी कार्यवाही की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने के मामले में सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज विपिन चंद्र जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, कास्ऊ सुबोध शर्मा, कांस्टेबल दर्शन सिंह, व बबलू गोस्वामी को लाईन हाजिर किया गया। दरसल एसएसपी को सूचना मिली थी कि चौकी क्षेत्र में तैनात कर्मचारियो की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके बाद मामले की जाच सीओ से कराई गई तो सूचना सही पाई गई। जिसके बाद एसएसपी द्वारा चौकी इंचार्ज सहित 4 सिपाहियो को लाइन हाजिर कर दिया है। यही नही चौकी की कमान अब एसओजी इंचार्ज कमाल हसन को सौपी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी पुलिस कर्मचारी अनुशासनहीनता करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि चौकी पुलिस द्वारा खनन के वाहनों को सही ढंग से चेक नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद मामले की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया चौकी इंचार्ज सहित चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
Leave a Reply