मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक विश्व दीप बिट्टू के प्रतिष्ठान पीर के पीछे भगत सिंह रोड पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रेवती नंदन सिंगल ने की तथा संचालन महामंत्री प्रमोद मित्तल ने किया ।
संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि जब आपके द्वारा मंडी से बाहर माल बेचने पर कोई मंडी समिति कर नहीं है तो मंडी के अंदर भी जो 1.5% मंडी समिति कर है वह तुरंत समाप्त किया जाए।संजय मित्तल व श्याम सिंह सैनी ने कहा कि मंडी शुल्क समाप्त होने पर मंडी का अस्तित्व बचा रहेगा वरना आज मंडी के अंदर मात्र 2,000 मन गुड आ रहा है जो 30,000 से 40000 मन आता है इसलिए तुरंत मंडी कर समाप्त होना चाहिए ।
राकेश गर्ग ने मांग उठाई कि नगर पालिका में जो ठेका वाहन खड़ा करने के लिए छोड़ा जाता है आज वहां पर खेलो द्वारा अतिक्रमण नगर पालिका द्वारा ही कराया जा रहा है जो एकदम समाप्त होना चाहिए दुकानदार भाइयों से भी निवेदन है कि अपना सामान सड़क पर ना फैलाएं सीमा के अंदर रहकर अपना व्यापार करें।
अशोक कंसल पूर्व विधायक ने मांग की कि व्यापार कल्याण बोर्ड व्यापारियों की समस्याओं का निदान करने के लिए बना है आज छोटा व्यापारी पूर्ण रूप से त्रस्त है बैंकों द्वारा बिना गारंटी के 10 लाख तक का ऋण जो मुद्रा योजना में होना था वह नहीं हो रहा है बल्कि बैंक व्यापारी का खुला शोषण कर रहा है बैंकों में व्यापारियों से 6 महीने का जो ब्याज नहीं लिया था उसे अब तीन किस्तों में वसूल कर रही है और खातों में ऋण दिखाकर उसका प्रीमियम 10% से 15% तक टैक्स वसूल रही है जो एकदम अवैध है।
महामंत्री प्रमोद मित्तल ने मांग की है कि सरकार कोरोना वैक्सीन को शीघ्र अति शीघ्र बाजार में उपलब्ध कराएं जिससे हर आदमी को वैक्सीन समय पर लग सके जो वैक्सीन सरकार द्वारा लगाई जा रही है उसमें तेजी लाई जाए वरना आखिरी लाइन में खड़े व्यक्ति को कई वर्ष बाद वैक्सीन लगेगी ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अंत में रेवती नंदन सिंगल द्वारा मांग की गई है कि प्रदेश में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस पर जो 36% वैट वसूला जा रहा है उस में कटौती कर जनता को सुविधा प्रदान की जाए। हम आपके और आपकी सरकार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बैठक में संयोजक संजय मित्तल ,निशांत जैन, अमित गर्ग ,श्याम सिंह सैनी, विश्वदीप गोयल , सुभाष चौहान, राम कुमार तायल, अखिल सिंगल, हर्ष गुलाटी ,निधीश राज गर्ग, पंकज जैन, अजय सिंघल, महेश चौहान, राकेश गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Leave a Reply