नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार पिफर झड़प हुई है। बताया गया है कि 29 अगस्त की रात यह झड़प पेंगोंग त्सो झील के पास हुई है। सरकार ने इस पर कहा है कि हमारे जांबाज जवानों ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। वहीं सूत्रों ने बताया है कि चीन 500 सैनिकों के साथ घुसपैठ करना चाहता था।
भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ;पीएलएद्ध के जवानों ने 29/30 अगस्त की रात को पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध् के दौरान दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए हुई सैन्य और राजनयिक बातचीत का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए घुसपैठ की। पीआरओ ने कहा कि भारतीय सेना ने पेंगोंग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर पीएलए के जवानों की इस कायराना हरकत को नाकाम कर दिया। सेना के जवानों ने इस इलाके में हमारी स्थिति को मजबूत किया और जमीनी स्थिति को बदलने के चीनी इरादों को ध्वस्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से शांति और एकता बनाए रखने के लिए प्रतिब( है, लेकिन अपनी क्षेत्राीय अखंडता की रक्षा के लिए भी समान रूप से दृढ़ है। सीमा मुद्दों को हल करने के लिए चुशुल में एक ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्रलैग मीटिंग चल जारी है। चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए बड़े स्तर पर योजना बना रखी थी। सूत्रों ने बताया है कि चीन 500 सैनिकों के साथ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भारतीय जवानों के साहस ने उसके मंसूबों पर पानी पफेर दिया। इससे पता चलता है कि चीन की योजना इस इलाके में अड़ जाने की थी। सूत्रों ने बताया है कि एलएसी पर तनाव के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है। केवल सेना के वाहनों और आवश्यक कार्यों के लिए जाने वाले लोगों को छूट दी गई है। वहीं अध्किारियों ने कहा है कि खराब मौसम की वजह से श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर आवाजाही रोकी गई है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर पफोर्स ;पीएलएएपफद्ध द्वारा होतान एयरबेस पर जे-20 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है। बताया गया है कि इन विमानों को झड़प वाली रात से पहले ही तैनात किया गया था। होतान एयरबेस पर लड़ाकू विमानों की तैनाती इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि ये लद्दाख के नजदीक हंै। चीन ने ये तैनाती रणनीति के तहत की है। मिली जानकारी के अनुसार अब भी लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं।
चीन को भारत का मुंहतोड़ जवाब

Image Credit: ShahTimesNews
Leave a Reply