रामपुर । जनपद रामपुर में थाना एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के जीर्णोद्धार के पश्चात शनिवार को पुलिस अधीक्षक, रामपुर शगुन गौतम द्वारा उद्घाटन किया।
एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जिले में मानव तस्करी के मामले के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। मानव तस्करी गैरकानूनी है। इस धंधे से जुड़े व्यक्ति शारीरिक शोषण, देह व्यापार, बंधुआ मजदूरी के लिए मानव तस्करी करते हैं। वें अधिकतर गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों को झांसे में लेकर उनकी तस्करी करते हैं। ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले में एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्य कर रही है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा. संसार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर रकम सिंह, एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्द्धन समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply