एडीओ से सीओ द्वारा की गई अभद्रता का है आरोप
एडीओ पंचायत के कार्यालय में जाकर सीओ ने मास्क ना पहनने को लेकर काटा चालान
रामपुर । जनपद रामपुर में जहां एक और चुनाव आयोग द्वारा गाइडलाइन का अनुपालन कराने हेतु जनपद के आला अधिकारियों ने विभिन्न आदेश दिए हैं जिनका सरकारी कर्मचारी अधिकतर अपने-अपने ढंग से पालन करा रहे हैं कोविड-19 को लेकर शासन की गाइड लाइन के अनुसार मास्क सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं तथा लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माॅदड़ तथा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने किया निरीक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माॅदड़ तथा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पंचायत चुनाव में पर्चे दाखिल करने के लिए ब्लॉक स्तर पर बनाए गए केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया था जिसको लेकर काफी लोगों के चालान काटे गए थे जिसको लेकर रविवार को प्रशासन की ओर से कड़ी सख्ती दिखाते हुए गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सचिवों के कार्य बहिष्कार की वजह बताई जाती है कि ग्राम पंचायत सचिवों का आरोप है कि विकास खण्ड चमरौआ में तैनात एडीओ पंचायत कृष्ण सेवक सक्सेना चुनाव आयोग द्वारा ए आर ओ के पद पर हैं जो अपने कार्यालय में कार्य के दौरान स्टाफ को निर्देश दे रहे थे जिस दौरान उनका मास्क मुंह से नीचे खिसक गया उसी बीच क्षेत्र अधिकारी उनके कार्यालय में पहुंच गए मास्क नीचे खिसक जाने को लेकर क्षेत्राधिकारी ने एडीओ पंचायत का चालान काट दिया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जिसका एडीओ पंचायत में विरोध किया तो उन्हें जेल भेजने की धमकी दे डाली। जिसको लेकर जनपद के सभी विकास खण्ड में तैनात ग्राम पंचायत सचिवों ने कार्य का बहिष्कार धरने पर बैठे गये।
ग्राम पंचायत सचिवों ने अपने आला अधिकारियों पंचायत राज अधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश सचान तथा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माॅदड़ से शिकायत की है अगर क्षेत्र अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो संगठन की ओर से जल्द ही मोर्चा खोला जाएगा। यही नहीं ग्राम पंचायत सचिव संगठन की ओर से जिलाधिकारी को सूचना दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सीओ सिटी को विकास खण्ड चमरौआ से हटाने के आदेश दिए हैं तथा अपनी गलती का एहसास करने व चालान को वापस करने का आदेश दिया जिस पर तुरंत अमल किया गया और पंचायत सचिव अपने कार्यों पर वापस लौट आए जहां सचिवों ने अपना कार्य आरंभ कर दिया हैै।
~शाह टाइम्स ब्यूरो
Leave a Reply