मुजफ्फरनगर । आज जनपद मुजफ्फरनगर के एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में ‘‘राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के अग्रवाल, डीटीओ डॉ लोकेश चन्द्र गुप्ता, डीएचइआईओ डॉ गीताजंली वर्मा व काॅलेज निदेशक डॉ अरविन्द कुमार ने फीता काटकर किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के अग्रवाल ने प्रतिभागी छात्रों की प्रंशसा करते हुए बताया कि भारत सरकार टी बी रोग के उन्मूलन के लिए गंभीर है। इसके अन्तर्गत अनेकों सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। मोदी सरकार 2025 तक इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत है। डॉ लोकेश चन्द्र गुप्ता ने अपने सम्बोधन मे इस रोग के लक्षण, दुष्परिणाम और रोकथाम व इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक बतायां।
काॅलेज निदेशक डॉ अरविन्द कुमार ने अपने सम्बोधन मे अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप टीबी के रोग से घबराने की आवश्यकता नही है परन्तु इसकी समय रहते हुए जाॅच करके उचित इलाज से यह रोग ठीक किया जा सकता है। अतः इसके बारे में जागरूक होना बहुत आवश्यक है।
डॉ गीताजंली ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि फार्मेसी के छात्र इस रोग के बारे में सटीक जानकारी रखते है परन्तु हम सभी को सोशल स्टिग्मा से बचने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अनेको प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में बी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा आस्था शर्मा प्रथम स्थान के लिए चयनित की गई और द्वितीय स्थान पर बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र वेदांश और सुधांसु ने बाजी मारी। तृतीय स्थान के लिए बी0फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र नितिन सैनी व तरन्नुम को चुना गया।
स्पीच प्रतियोगिता मे बी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा लवलीन ने बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर बी0फार्म प्रथम वर्ष के छात्र मुजफ्फर विजयी घोषित किये गये और तृतीय स्थान पर बीफार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा सिद्रा रही।
मंच का संचालन ईशान अग्रवाल ने किया इस अवसर पर काॅलेज के सभी पदाधिकारी एवं स्टाफ आसिफ, प्रवीन कुमार, पल्लवी, राबिया, सोनू कुमार, अतुल गुप्ता, सना जैदी, सुबोध कुमार, रोहित कुमार, विनय कुमार, आरिफ, राहुल कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार, आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply