मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस द्वारा हर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज गलशहीद थाना पुलिस द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, इस भंडारे का शुभारंभ एसपी सिटी ने फीता काटकर किया, रोडवेज चौकी पर यह विशाल भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें लोगों को भरपेट भोजन कराया गया।
जनता के साथ पुलिस का संपर्क और हर सुख दुख में जनता के साथ पुलिस की भागीदारी के उद्देश्य को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने एक अच्छी पहल की है,मुरादाबाद पुलिस की ओर से हर मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, इस भंडारे में लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है, इसी कड़ी में आज गलशहीद थाना पुलिस की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, रोडवेज चौकी पर यह विशाल भंडारा आयोजित हुआ, इस भंडारे का शुभारंभ एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने फीता काटकर किया और लोगों को भोजन का वितरण भी किया। भंडारे के कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस का जनता के साथ संपर्क उनके सुख-दुख में पुलिस की भागीदारी, उन्होंने कहा कि आप देखते रहे है कोविड के समय से ही पुलिस ने आगे बढ़कर लोगों की जो भी परेशानियां आई है उनमे आगे बढ़कर हाथ बढ़ाया है, साथ ही प्रत्येक मंगलवार को पुलिस इस तरह का आयोजन कर रही है, एक भंडारे का आयोजन अलग-अलग थानों पर किया जा रहा है, आज रोडवेज चौराहे पर थाना गलशहीद की ओर से इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
~प्रशात शर्मा मुरादाबाद
sumatriptan price - buy imitrex 25mg without prescription oral sumatriptan