युवक की हत्या के विरोध में लगाया पांच घंटे जाम
-एसएसपी और विधायक ने 48 घंटे में खुलासा करने का आश्वासन देकर लोगों को किया शांत
सरधना। नगर में पुलिस चैकी चैराहे के निकट शनिवार रात हुई युवक की हत्या के विरोध में षनिवार सुबह लोगों का गुस्सा फूट गया। परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने शव को पुलिस चैकी चैराहे पर रखकर जाम लगा दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब पांच घंटे चले जाम के बीच एसएसपी अजय साहनी और विधायक संगीत सिंह सोम ने 48 घंटे में घटना का अनावरण करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करते हुए जाम खुलवाया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात बस स्टैंड पुलिस चैकी चैराहे के निकट बाइक सवार बदमाशों ने धर्मपुरा निवासी युवक दीपक 21 वर्ष की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय वह अपने दोस्त सुमित पुत्र सुशील कुमार निवासी मोहल्ला खेवान के साथ दौराला रोड स्थित एक होटल से खाना खाकर बाइक पर लौट रहा था, तभी दूसरी बाइक से आए दो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात्रि में ही युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया था। इस बीच पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेकर मामले के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए। कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया, साथ ही सीसीटीवी के जरिये घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया गया है कि मोहल्ला धर्मपुरा निवासी दीपक बाडी बिल्डर था, और नियमित रूप से जिम जाता था। वह अशोक स्तंभ के पास जूते की दुकान भी करता था। जबकि उसका पिता ओमपाल नानू नहर के पास चाट का ठेला लगाता है।
इस बीच पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह परिजन और मोहल्ले के लोग दीपक के शव को लेकर घटनास्थल के निकट ही पहुंच गए। जहां पुलिस चैकी चैराहे पर शव को रखकर जाम लगा दिया गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इस बीच नगर के सभी बाजार भी बंद करा दिए गए। जाम की सूचना पर एसपी देहात और सीओ सरधना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में बताते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए लोगों ने उनके सामने ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम को बुलाने की मांग रखी। सुबह आठ बजे के बाद लगाए जाम की सूचना पर दोपहर करीब एक बजे एसएसपी अजय साहनी और सरधना विधायक संगीत सिंह सोम मौके पर पहुंचे। जिन्होंने युवक की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को षांत किया। आश्वासन दिया गया कि 48 घंटे में घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि हत्यारों का सुराग लगाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ, और जाम खोला जा सका।
सरधना। युवक की हत्या के विरोध में नगर के पुलिस चैकी चैराहे पर लगाए जाम के कारण पुलिस ने मेरठ, दौराला, बिनौली आदि मार्गों से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया। देवी मंदिर से ईकड़ी रोड, गंगनहर मार्ग और तहसील मार्ग से होकर वाहनों को आगे बढ़ाया गया। इस बीच वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं दोपहर बाद तक नगर के सभी प्रमुख बाजार बंद रहने के कारण लोगों को भी परेशानी हुई।
Leave a Reply