बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्रा में जहरीली शराब के सेवन से कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 16 अन्य की हालत गंभीर बनी हुयी है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में सिकंदराबाद के प्रभारी निरीक्षक, एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। मुख्य आरोपी फरार है हालांकि उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम जीत गड़ी में बीती रात नौ लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति से शराब खरीदी और सभी ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। देर रात में गांव के सतीश , कलुआ , रंजीत और सुखपाल की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। परिजन चारों को अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले चार ने दम तोड़ दिया वहीं शराब पीने वाले पांच लोगों को भी आज भोर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
Leave a Reply