श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिस दौरान चेयं देवसर में मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध इलाके की घेराबंदी की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे मुठभेड़ हो गई।'
एक पुलिसकर्मी ने ट्वीट कर कहा, 'कुलगाम के चेयं देवसर इलाके में भीषण गोलीबारी हुई है। पुलिस और सेना के जवान वहां तैनात हैं। आगे की जानकारी के मिलने का इंतजार किया जा रहा है।'
जम्मू- कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के दो संदिग्ध ''हाइब्रिड'' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोनों की पहचान आबिद अली और फैसल हसन पर्रे के रूप में हुई है। नों हरपोरा आचन पुलवामा के निवासी हैं।
sumatriptan 25mg over the counter - buy imitrex 25mg pills imitrex 25mg pills