नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच राजस्थान के किसानों के ग्रुप ने राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर शाहजहांपुर में जबरन घुसने की कोशिश की और दर्जन भर से ज्यादा किसानों के ट्रैक्टर पुलिस की बेरिकेटिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ रवाना हो गए। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
किसान संगठनों और सरकार के बीच अभी भी पूरी सहमति नहीं बनी है। शुक्रवार को सिंधु बॉर्डर पर 80 किसान संगठनों की बैठक होगी। इसमें तय किया जाएगा कि चार जनवरी को होने वाली सातवें दौर की बैठक में किसानों का एजेंडा क्या होगा। बुधवार को सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत में चार में से दो मुद्दों पर सहमति बन गई है। इस बीच 31 दिसंबर को होने वाला ट्रैक्टर मार्च स्थगित हो गयाहै।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने हमारी दो मांगों को मान लिया है। शांतिपूर्ण ढंग से किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
Leave a Reply